दुर्ग रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग ,मंडल टास्क की टीम 2, और जीआरपी दुर्ग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान स्टेशन दुर्ग के माल धक्का पानी टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर 382 नग अंग्रेजी शराब कीमत 84000 के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पानी टंकी के पास बैग लेकर बैठा है संयुक्त टीम माल धक्का का पानी टंकी के पास पहुंच कर पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम स्वप्निल राम भाऊ भडगरे पिता राम भाऊ उम्र 32 वर्ष निवासी सिद्धार्थ वार्ड वरोरा चंद्रपुर थाना वरोरा जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखे दो नीले रंग के कार्टून को खोल कर दिखाने पर वहां अपने दोनों कार्टून के अंदर से कुल 382 नग 180ml अंग्रेजी शराब मैगडॉल्स नंबर 1 मध्य प्रदेश की जिसकी कुल कीमत 84000 रुपया जिसे तस्करी कर बेचने के लिए ले जाना बताया इसे पकड़ कर जीआरपी दुर्ग के अपराध क्रमांक 73/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया संयुक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी एसके सिन्हा उप निरीक्षक एसके राव उप निरीक्षक एम एल यादव उप निरीक्षक सनातन थानापति( टास्क टीम दुर्ग) सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद ए एच सरदार प्रधान आरक्षक टी एम रेडी आरक्षक ए के मोरिया आरक्षक एक के यादव एवं जीआरपी दुर्ग की संयुक्त टीम शामिल थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *