पद्मनाथ पुलिस चौकी / बोरसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरसी हाट बाजार इन दिनों बच्चे तथा जवान व बूढ़े के लिए सट्टा का बाजार बना हुआ है उन लोगों का प्रिय हाट बाजार हुआ जल्द से जल्द अमीर बनने का सट्टा बाजार यहां बबलू बागड़े(बिल्लू) नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टा का अवैध कारोबार को संचालन किया जा रहा है जिसके वजह से स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है। ज्ञात हो कि हाट बाजार के चारों तरफ दुकाने एवं बीच में सब्जी मंडी के चबूतरा बना हुआ हैं जहां लोगों सब्जी व घरेलू उपयोग की वस्तुएं लेने आते हैं ठीक उसी से सटकर चबूतरे में सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों एवं सब्जी बेचने वालों पर भी खराब असर पड़ रहा है यहां पर हमेशा लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है,लड़के बैठकर सट्टा व गांजा इत्यादि का सेवन करते रहते हैं जिसकी वजह से खरीददार भी यहां आने से कतराते हैं वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री के गृह निवास से 500 मीटर व पद्मनाथ चौकी से 1 किलोमीटर की दूरी पर खुलेआम सट्टा खिलाए जाने जाने लगा है जिससे अनेक प्रश्न खड़े हो रहे हैं। क्योंकि कुछ दिनों पहले ही एक बैठक के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी को अवैध कारोबारियों की लिस्ट देते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए था शायद उसके लिस्ट में (बिल्लू) बबलू बागड़े का नाम नहीं था किंतु गृहमंत्री के द्वारा सभी सट्टा व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आदेश किया था इसके बावजूद उनके आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। यहां पर सवाल यह भी उठ रहा है कि गृह मंत्री के घर से कुछ ही दूरी पर सट्टे का अवैध कारोबार का संचालन हो रहा है तथा इसके पीछे किसकी शह पर है?

