
हपकीड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय हपकीड़ो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा के छोटे से गांव नवागांव के हर्षवर्धन वर्मा अमालदत्ता स्टेडियम कोलकाता में हपकीड़ो के अन्य खिलाड़ियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अमालदत्ता स्टेडियम कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय हपकीड़ो चैंपियनशिप में हर्षवर्धन वर्मा ने गोल्ड मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अपने माता-पिता व अपने गांव का गौरव बढ़ाया है। आपको बता दे नवागांव पाटन विधानसभा क्षेत्र में आता है जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह विधानसभा है।
हर्षवर्धन वर्मा को गोल्ड मैडल जीतने पर पिता संदीप कुमार वर्मा, माता दीपमाला वर्मा, कोच , सरपंच , सहित ग्रामीणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
