
भिलाई / नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाला अमन कुमार २१ वर्ष द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है l आरोपी के विरुद्ध pocso एवं ipc की धाराओं के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
