रिसाली / टैक्स जमा करने में लापरवाही बरतने वालों पर नगर पालिक निगम रिसाली ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर 21 बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। बकायादारों से 63 लाख 86 हजार 742 रूपए वसूली करनी है। जारी हुई पहली सूची में 21 बकायादारों का नाम है, जो लगभग 23 वर्ष से बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे है। प्रभारी राजस्व अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि बकायादारों को विधिवत अंतिम नोटिस जारी कर निर्धारित अवधि में टैक्स की राशि जमा करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद निगम विधिवत कुर्की कार्यवाही करेगा। नागरिक चालू वित्तीय वर्ष की राशि टंकी कार्यालय श्याम नगर, 35 नंबर स्कूल भवन कार्यालय या फिर आॅनलाइन जमा कर सकते है।अवकाश के दिन भी खुला रहेगाप्रभारी राजस्व अधिकारी ने बताया कि रिसाली निगम क्षेत्र के नागरिक शासकीय अवकाश के दिन भी टैक्स राशि जमा कर सकते है। अवकाश के दिन में निगम के अधिकारी टैक्स वसूली करने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।नाम किया जाएगा सार्वजनिकरिसाली निगम ऐसे बकायादारों को धारा 174 के तहत नोटिस जारी कर रही है जो लंबे समय से राजस्व जमा नहीं कर रहे है। नोटिस जारी करने के साथ ही निगम बकायादारों की सूची को सार्वजनिक कर रही है। पहली सूची को सार्वजनिक करने के बाद दूसरी सूची तैयार की जा रही है।बकायादारों की सूचीमैत्रीकुंज रिसाली के मोतीराम बघेल से 14701 रूपए वसूली किया जाना है। इसी तरह मैत्रीनगर रिसाली के अखिलेश यादव से 122212, टंकी मरोदा के मांगरू विश्वकर्मा से 339941, राममूर्ती यादव से 190723, मौहारी भाठा के बिरेन्द्र कुमार यादव अशोक यादव से 437108, रामप्रकाश यादव से 193761, लक्ष्मीनगर के लक्ष्मन पटेल, भीखू मुकेश, दिनेश व मेहूल से 202619, आजाद मार्केट रिसाली के सुरेन्द्र कुमार से 82586, लक्ष्मीनगर के रचना जैन से 345601, मैत्रीनगर के हीरालाल यादव से 559446, अवधपुरी के बालकृष्ण से 152146, सेंटथामस सिनियर स्कूल से 1676210, प्रगतिनगर के नवीन जैन से 294479, इस्पात नगर के जगन्नाथ यादव से 357925, प्रगतिनगर के अणुल रशीद से 287891, आजाद मार्केट के विनोद कुमार वर्मा से 144814, लाल बाहदुर पाण्डेय से 133698, अवधपुरी के विपिन जैन से 133698, शक्ति विहार के कामेश्वर सिंह से 117871, मैत्रीनगर के अर्जुन यादव से 98981 व ढालूराम यादव से 310717 रूपए वसूली करना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *