
भिलाई/आम आदमी पार्टी के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि 5 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को संबोधित करने आ रहे हैं जिसमें दिल्ली-पंजाब में सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य एवं आम जनता को दी जा रही सुविधाओं के विषय में बताएंगे और साथ-ही-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर विचार -विमर्श भी होगा। संजीत विश्वकर्मा ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी और अन्य राज्यों की भांति यहां पर भी हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा क्योंकि लोग भाजपा-कांग्रेस के झूठे वादों से नाराज चल रहे हैं। राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के छत्तीसगढ़ आने के बाद पूरी फिजां ही बदल जाएगी और हमारी सरकार अवश्य बनेगी। उक्त सभा में लगभग 1लाख लोगो के आने का दावा किया है। संजीत विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से अधिक-से-अधिक संख्या में आम सभा में पहुंचने की अपील की है।
