आज दिनांक 18/06/23 को थाना भिलाई नगर क्षेत्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव एवं प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर पुलिस चौकी नागपुरा के मध्य किन्ही कारण को लेकर आपस में विवाद होने के पाश्चात प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर द्वारा एवं उसके पुत्र शिवम ठाकुर द्वारा अपने 4-5 साथियों के साथ सहायक उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर यादव के साथ मारपीट की गई गुप्तेश्वर यादव को उपचार हेतु सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो वर्तमान में ठीक है । प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर के कृत्य को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
