
कौशाम्बी जिले के कड़ा ब्लाक क्षेत्र के एक ग्राम सभा पहाड़पुर कोदन में बने पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय में हुये भ्रष्टाचार की खबर कवरेज करने गये पत्रकार पर भ्रष्ट दबंग प्रधान शफीक अहमद के पुत्र शहीद अहमद व तीन अज्ञात लोगो के द्वारा की गई गाली गलौज व मारने का किया गया प्रयास साथ ही जान से भी मारने की दी गई धमकी जिसकी वीडियो लगा तार सोशल मीडियो पर वायरल हो रही है।

पीड़ित पत्रकार 23/6/2023 को सिराथू उप जिलाधिकारी SDM को लिखित में शिकायत पत्र दिया है। और 24/6/2023 सैनी थाना अध्यक्ष को भी लिखित में शिकायत पत्र देते हुये न्याय की मॉग की है इतना ही नही पत्रकार के द्वारा कौशाम्बी पुलिस , कौशाम्बी जिला धिकारी ,एडीजी प्रायागराज , यूपी पुलिस , सीएम ऑफिस, आईजी प्रायागराज , डीआईजी यूपी को ट्वीट के माध्यम से घटना की शिकायत की है जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा सैनी पुलिस प्रशासन को कानूनी कार्यवाही करने का निर्देशित किया है परन्तु 4 दिन बीतने के बाद भी सैनी थाना की पुलिस प्रशासन भ्रष्ट प्रधान पुत्र शहीद अहमद पर कानूनी कार्यवाही नही कर रही है आखिर सैनी थाना की पुलिस प्रशासन किसके दबाव में आ कर दबंग प्रधान पुत्र पर कार्यवाही नही कर रही है जिसके चलते जिले भर के पत्रकारो में आक्रोश का महौल बना हुआ है यह तो पूरी तरह से उच्च स्तरीय जांच का बिषय बना है

