शिक्षक दिवस के अवसर पर यूं तो शिक्षकों का सम्मान किया जाता है पर इस बार श्यामली कोचिंग की संचालिका श्यामली मुखर्जी ने हर बार की तरह इस बार भी कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड के स्कूल का चयन करते हुए वहां पहुंच कर शिक्षक एवं बच्चों को चॉकलेट बिस्किट पेन पेंसिल फल एवं मिठाई का वितरण किया ।

इस अवसर पर छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशियों की लहर दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम में श्यामली कोचिंग की संचालिका श्यामली मुखर्जी हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई में अपने छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल में उपस्थित हुए , साथ में आदि शर्मा ,जय पांडे ,प्रभव शर्मा, निकिता ,विराज, विहान युवराज अग्रवाल ,अलोना ,अपूर्वा गुप्ता , नव्या दुबे, युवराज सिंह ,आदित्य सिंह ,आदित्य शर्मा ,आयुष सोनी ,निखिल राव, अदिति कुमारी , सेजल ध्रुव , आराध्या झा ,आयुषी सोनी आदि तथा यह धसभी बच्चों ने मिलकर शिक्षक दिवस मनाया।

