शिवसेना ने दिया आवेदन भिलाई नगर निगम आयुक्त को भिलाई जिला दुर्ग में दीपावली, छठ पूजा, प्रकाश पर्व (गुरुनानक जंयती) के पहले शहर की सड़कों की लाइटें ठीक करने और साफ सफाई बनाए रखने के लिए जनहित में शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मांग करते है कि
1,:- आगामी त्यौहारों से पहले शहर की सभी क्षेत्रों की विशेष रूप से सफाई की जाय ।
2 :- लाईटों को दुरूस्त,सड़कों पर लगी लाईटों को ठीक करने और खराब स्ट्रीट लाईटों की तत्काल मरम्मत की जाय ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
3:- सार्वजनिक स्वच्छता त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनायें रखने और कचड़े को उठाने उठाने हेतु उचित व्यवस्था की जाय ।
4 :- नागरिकों की सुविधा उचित साफ सफाई और रोशनी से नागरिकों को त्यौहारों के उत्साह को बढ़ाने में मदद मिलेगी ।
5 :- दीपावली,छठ पूजा, गुरुनानक जंयती, प्रमुख पर्व है जो उत्साह और हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाते हैं ।
6 :- पर्याप्त रोशनी और साफ सफाई से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है भिलाई के इन तालाबों सेक्टर 2 खुर्सीपार,रुआबांधा,जामुल, लक्ष्मण नगर,केम्प क्षेत्र, हाऊसिंग बोर्ड, बैकुंंठ धाम मंदीर,में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार सहित छठी मैया की पूजा अर्चना पूरे विधी विधान के साथ करती है अतः निगम आए तो आवेदन देते हुए कहा कि नंदनी रोड़, छावनी, इन्डस्ट्रीयल एरिया,धूल वाले जगहों में टेंकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए जिससे सुंदर और सुगम व्यवस्था हो सके | शहरवासी चाहते हैं कि त्यौहारों के दौरान पूरा शहर स्वच्छ और सुगम बना रहे | ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव सुरेन्द्र यादव, भिलाई जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता, रमेश सिंह, संदीप हटवार, ।
