दुर्ग पुलिस / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें अभी के समय में लगातार चल रही अफवाहों से बचने के लिए लोगों को जागरूक कराया गया जिसमें बच्चा चोरी की अफ़वाह से बचने के लिए गाँव-गाँव में पुलिस चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के नेतृत्व में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अभियान लगातार अपने थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जिसमें चौपाल लगाकर लोगों से अफवाहों के संबंध में किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है एवं चौपाल में लोगों से अपील किया गया कि- बच्चा चोरी की अपवाह से दूर रहे यह मात्र एक अफ़वाह है। तथा बच्चा चोरी करने वाला कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय नही है।यदि गाँव में कोई अनजान व्यक्ति आता है, या किसी भी प्रकार का कोई संदेह है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें या Dial ११२ पर काल करें ! किसी के साथ मारपीट ना करें l बच्चा चोरी की अफ़वाह सोशल मीडिया या अन्य तरीक़ों से यदि कोई फैलता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *