
भिलाई/ चैतन्य परिषद संस्थापक गुरु जी के द्वारा मानव जाति उत्थान के लिए आज कार्यक्रम का आयोजन हुआ था , जोकि सेक्टर 2 परशुराम भवन में प्रात: 11:30 am पहले प्रवचन एवं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए फिर ध्यान, सत्संग व पूजा सभी विषयों पर जानकारी देते हुए मानव शरीर को एक केंद्र बिंदु पर एकत्र कैसे किया जाता है सभी विषय पर जानकारी देते हुए एवं लोगो के मन में और भी नाना प्रकार के प्रश्न उत्पन्न हुए तथा उनका निवारण भी बताते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया जोकि परम पूज्य चैतन्य परिषद संस्थापक गुरु जी (माता के सेवक) ने लोगों का धर्म के प्रति जागरूक कैसे रह जाए सभी चीजों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
