
भिलाई/भाजपा के सरकार में लगातार संघर्ष किये..लाठी खाये जेल गए। विपक्ष में रहते हुए दुर्ग जिले में भाजपा के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन विधान सभा चुनाव हो या नगरी निकाय दोनों में अपने कार्यशैली से सबको प्रभावित किये, जब भिलाई में डेंगू ने कहर बरपाया तब लोगों के सेवा और उनकी लड़ाई लड़ने में मनीष सबसे आगे रहे..जब कोरोना ने कहर बरपाया तब 24 घंटा लोगो के लिए काम किये!बेहतरीन वक्ता,बेबाक आवाज..बोलने की शैली ऐसी की विरोधी टिक न पाए! मनीष तिवारी संघर्ष का दूसरा नाम है।
