
राजनांदगांव जिले में रफ्तार का कहर एक बार देखने को मिला है एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई वही 5 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है घटना सोमवार राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक की है प्राप्त जानकारी के अनुसार छूरिया ब्लॉक के ग्राम कल्लू बजारी के पास यह दुर्घटना हुआ है मेटाडोर के पेड़ से टकराने से घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक युवक ने राजनांदगांव मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग मेटाडोर में सवार थे जिसमें 5 लोगों को गंभीर चोट आई है स्थानीय पुलिस ने बताया की सोमवार सुबह 7:00 बजे मेटाडोर क्रमांक सीजी 10 सी 4100 महाराष्ट्र की ओर से छुरिया की ओर आ रही थी जिसमें 10 लोग सवार थे अचानक बम्हनी के पास बाएं तरफ सड़क मेटाडोर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई से गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में कुशल गौड़ और आकाश यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई हर्ष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया वहीं घायलों में रामचरण अजय सिन्हा पहलाद गौर पंडित ठाकुर जख्मी हुए हैं
