भिलाई/13 फरवरी की सुबह लगभग 11:30 के दौरान गौरव पथ शासकीय महाविद्यालय के समीप एक सोसाइटी में खुलेआम पीडीएस चावल की तस्करी हो रही थी न्यू कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ चावल तस्करों ने की गाली गलौज और दी जान से मारने की धमकी। आइए आपको मामला विस्तार से बताते हैं,मामला कुछ इस प्रकार से है कि पत्रकार न्यूज़ कवरेज के लिए गौरव पथ से जामुल की ओर जा रहे थे अचानक उनकी नजर एक खुली सोसायटी पर पड़ी जिसका नाम संतोषी महिला स्व सहायता समूह, वृंदा नगर, वार्ड-17 है और आईडी क्रमांक 431004241 है जहां पर 5-6 लोग बैठे हुए थे और एक नीली ऑटो खड़ी थी मामले को समझने के लिए कुछ देर पत्रकार रुक गए तो देखा कि ऑटो में सोसाइटी से सफेद बोरे में चावल भर कर फटाफट 10-12 बोरे डाले गए और इसके अलावा और भी कई बोरे दुकान के भीतर पड़े हुए थे जब पत्रकारों ने जाकर वहां उपस्थित हररा साव नामक युवक से पूछा कि आज बंद के दिन भी आप चावल कैसे ले जा रहे हैं तो उसने अकड़ दिखाते हुए कहा कि तुम को क्या करना है इस पर पत्रकारों ने अपना परिचय दिया और कैमरे से सूट भी किया तभी सेल्समैन ने तुरंत शटर गिराया और रफूचक्कर हो गया इसके पश्चात कुछ क्षणों में एक कार से दो लोग उतरे जिसमें एक पूर्व पार्षद का पुत्र है और उसका साथी(जिसका नाम हम अगले अंक में उजागर करेंगे)था। उन्होंने आते ही पत्रकारों पर गालियों की बौछार शुरू कर दी साथ ही साथ धमकी भी दी तभी पुलिस की 112 आते देख भाग खड़े हुए और तत्काल पत्रकारों ने इसकी लिखित शिकायत वैशाली नगर थाने में की,लगभग 2 घंटे बाद खाद्य विभाग की टीम स्थल पर पहुंची जबकि सूचना जब ऑटो खड़ी थी तभी दे दी गई थी तब तक वाहन चावल सहित फरार हो चुका था तब खाद्य विभाग की टीम ने दुकान का पंचनामा कर अपना ताला जड़ा।(क्रमशः)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *