दुर्ग भिलाई / ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा नीति आने के बाद भी ऑफलाइन हेरा फेरी जारी है जहां भिलाई के वार्ड 17 वृंदावन नगर संतोषी महिला स्व सहयता सामुह दुकान को खाद्य निरीक्षण दुर्ग की टीम ने दबिश दी जिसमें सोमवार बंद वाले दिन भी शासकीय चावल की बोरी से निकालकर सफेद बोरी में भरकर आटो में हेरा फेरी चलन किया जा रहा था जिसपर दबिश देने से पहले ही भाग खड़े हुए पीडीएस चावल तस्कर जिसकी रिकार्ड वीडियो में आसपास के लोगों ने वायरल कर दिया मीडिया भी पहुंची पर मीडिया से वाद-विवाद करते तस्कर दिखे आखिरकार महिला समूह को शासन इस आधार पर देती है जिसमें महिला समूह की महिलाएं इसमें अपना रोजगार चला सके जिसमें तस्करों को आखिरकार ऐसे शासकीय दुकान बंद वाले दिन भी तस्करी करने के लिए कैसे दे दिया गया सवाल उठता है पर मीडिया इस पर जानकारी लेना चाहा तो खाद्य अधिकारी ने पूरी जानकारी लेने आला अधिकारियों से बातचीत की लगातार दुर्ग भिलाई में चावल की तस्करी जोरों शोरों से चल रही है 35 किलो की जगह मिलती है 32 किलो चावल क्योंकि हितग्राही कभी भी सही मापदंड करने के बाद भी घर ले जाकर तोलने पर मिलती है कम क्योंकि दुकानदार सीधा कह देता है कि हमारे दुकान का वजन मापदंड सही है लगातार दुर्ग जिले में ऑफलाइन ठगी हो रही है जिस पर दुर्ग प्रशासन कठोर कार्रवाई करने में विफल नजर आ रही है l पत्रकारों को गाली गलौज करते दिखे चावल तस्कर जब पत्रकारों को भनक लगी तो पत्रकारों से उल्टा आई कार्ड मांगते दिखे गुंडे जो कि वहां पर चावल तस्करी करने महिला समूह द्वारा गुंडे बुलवाकर उस दिन भी खुद ना रहकर करवा रहे चावल तस्करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *