
भिलाई/ पांच रास्ता सुपेला में मनीष कुमार महार नामक व्यक्ति रात्रि में मोहल्ले में आकर धारदार हथियार दिखाकर लोगो को डरा धमका कर गुण्डागर्दी करते हुए लोगो को परेशान कर रहा है। जिससे मोहल्लेवासियों में भय व्याप्त है।पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी मनीष कुमार उर्फ राजा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार तलवार जप्त किया गया है। आरोपी को पकड़ते देख मोहल्ले के लोगो ने राहत की सास ली। आरोपी धारदार हथियार दिखाकर लोगो को डरा-धमका कर गुण्डागर्दी कर रहा था। आरोपी को आज दिनांक 25.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, प्रधान आरक्षक पंकज चौबे का विशेष योगदान रहा।
