भिलाई आस्था संस्था वृद्ध जनो से मुलाकात करने व जरूरी समान देने पहुंचे CISF 3Rd रिजर्व बटालियन भिलाई इनके द्वारा 50 वृद्ध जनो से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना साथ ही साथ उनको जरूरत की समान भी दिया गया इनमे प्रमुख रूप से डेजी प्रकाश (प्रेसिडेंट) सेंट्रल सेक्टर हेड क्वार्टर भिलाई के एवम अन्य स्नेह पांडेय (वाइस प्रेसिडेंट), वर्षा , सीमा , पुजा , स्वेता , प्रियका सिंग उपस्थित होकर वृद्ध महिला व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया

