नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के बैनर तले आज रिसाली निगम के सफाई कामगारों ने आजाद मार्केट के पास नुक्कड़ सभा किया और उसके बाद आजाद मार्केट में ही जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ सभा में मजदूरों ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि रिसाली निगम में मजदूरों को मिनिमम वेजेस से दूर रखा जा रहा है। 351 के जगह पर ₹305 ही दिया जा रहा है ।वहीं सैकड़ों मजदूरों को ₹230 ही दिया जा रहा है। कुल मिलाकर यह समझ से परे है कि किस श्रम कानून के हिसाब से यह वेतन दिया जा रहा है। यूनियन द्वारा लगातार निगमायुक्त से मिलकर आवेदन दिया कि इन समस्याओं को हल किया जाए। परंतु मजदूरों की किसी भी समस्या काअभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं पुराने कर्मचारी मजदूरों के मुखिया विष्णु पवार को बिना कारण के बिठाया गया है । वहीं पी एफ कट रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है ।हर मजदूरों के तीन हाजिरी दो हाजिरी एक हाजिरी काटा गया है जो समझ से परे है। लगातार मजदूरों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार रिसाली निगम द्वारा किया जा रहा है, जिससे आक्रोशित मजदूर आज तड़के 2:00 बजे के बाद आजाद मार्केट के पास नुक्कड़ सभा की और विरोध प्रदर्शन करते हुए यह घोषणा किए की अति शीघ्र ज्वलंत मुद्दों को सुलझाया जाए मजदूरों को काम से निकाल देने की धमकी बंद किया जाए वरना आने वाले दिनों में भिलाई निगम, रिसाली निगम, चरोदा कुमहारी पालिका, धमधा पाटन जनपद, तमाम जगह के सफाई कर्मी एक साथ कार्यक्रम पर उतरेंगे आज के कार्यक्रम में विष्णु पवार चंद्रशेखर संत्रिन वीरेंद्र साहू जयप्रकाश गेंदु चंद्रिका राधिका किरण Bowling अरविंद पंचराम कला दास देहरिया आदि सैकड़ों साथी प्रदर्शन पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *