रामगोपाल गर्ग (भा.पु. से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रा पु से) अति, पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा ( रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्ग दर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, हथियार रखकर घुमने वालो व चाकू बाजो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 30.12.2023 को मुखबिर सूचना मिली कि मान्या उर्फ अक्षत जो कि हरा कत्था रंग का चितकबरा फुल शर्ट व नीले रंग का जीन्स पैंट जो जगह जगह से फटा हुआ डिजाईन का कपडा पहना हुआ है दादा बाडी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास बैठा हुआ है जो अपने कमर भाग मे पीस्टल दबाकर रखा हुआ है। मुखबीर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशानिर्देश में टीम मौका तस्दीक हेतु रवाना हुई टीम द्वारा घटना स्थल दादा बाडी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास मामले के आरोपी मान्या उर्फ अक्षत दुबे पिता विजय शंकर दुबे उम्र 22 साल साकिन कादम्बरी नगर दुर्गा मंदिर के पास लवकुश भवन दुर्ग को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी द्वारा अपने पहने जींस पैट के कमर भाग में एक देशी मेड पीस्टल जिसका बैरल पर MADE IN USA no. 1101 लिखा एवं दूसरे तरफ 7.65 एम. एम. लिखा तथा जीन्स पैंट के जेब में 03 नग जिंदा कारतूस रखे मिला जिसके संबंध मे वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया जो पीस्टल कारतूस रखने का कोई कागजात नही होना बताये आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध सबूत पाये जाने से पीस्टल व कारतूस को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।1 530/2023उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर विजय कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव, आरक्षक कान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, संजय सोनी, मुरली सोनी एवं राजेन्द्र बंछोर की विशेष भूमिका रहीं।धारा4525 आर्म्स एक्ट दिनांक 30.12.2023नाम आरोपी मान्या उर्फ अक्षत दुबे पिता विजय शंकर दुबे उम्र 22 साल साकिन कादम्बरी नगर दुर्गा मंदिर के पास लवकुश भवन दुर्ग जप्ती एक देशी मेड पीस्टल जिसका बैरल पर MADE IN USA no. 1101 लिखा एवं दूसरे तरफ 7.65 एम. एम. लिखा तथा 03 नग जिंदा कारतूस आरोपी द्वारा पीस्टल को25,000 रूपये में खरीदना बताया गया जो उक्त पीस्टल का बजारू मुल्य कहीं अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *