मरोदा सितला मंदिर हत्या कांड का मुख्य आरोपी मंगल देवार गिरफ्तार नेवई थाना क्षेत्र में लगातार अशांति फैलाने और कई सारे अपराधों में लिफ्त मंगल आखिरकार नवई पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है बताया जा रहा है कि लंबे समय से मंगल अपने आप को बचाने के लिए नवई थाना पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार था और क्षेत्र में अवैध शराब से लेकर सभी सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने और अपना एक अलग से गुंडाराज चलने वाले इस पर लगातार पुलिस एवं क्राइम की टीम इसका पीछा करते-करते आखिरकार आरोपी को न्यायालय के सामने डर के कारण आना पड़ा अपराधी के ऊपर पहले भी कई अपराध दर्ज जिसमें पूर्व में भी कई लोगों का हत्या करने का प्रयास आरोपी के ऊपर लग चुका है ।