छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन भारत सरकार आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश के अनुसार किया जा रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ‘‘योगा फार ह्यूमैनिटी’’ थीम पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में 21 जून 2022 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। राज्य और जिला स्तरीय आयोजन ऐतिहासिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर करने हेतु स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री, विधायकगण और जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रहेगी।अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रोटोकाल पुस्तिका का मुद्रण करा कर जिलों को वितरित की जाएगी। 03-10 वर्ष के बच्चों एवं 11-18 वर्ष के किशोर वर्ग हेतु योगाभ्यास मार्गदर्शिका प्रकाशित की गई है। जिला प्रशासन के सहयोग से जनसामान्य को उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में सचिव शहला निगार, सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, संचालक पी. दयानंद तथा समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जनसम्पर्क विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, तकनीकी शिक्षा विभाग, गृह विभाग, उच्च शिक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।