अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा श्री मनोज कुमार मरकाम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र दल्लीराजहरा में युक्तियुक्तकरण पश्चात् शासन के निर्देशानुसार छह अतिरिक्त दुकानों के संचालन हेतु आवेदन 24 जून 2022 को शाम 05 बजे तक कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट दल्लीराजहरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा कैम्प दल्लीराजहरा में निर्धारित प्रारूप में मंगाए गए हैं। उन्हेांने बताया कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट दल्लीराजहरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा कैम्प दल्लीराजहरा में प्राप्त की जा सकती है।