-बस्तर/ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने सदस्यता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता।06 अगस्त को अमित जोगी प्रस्तुत करेंगे विकास का “जोगी मॉडल”। लोगों का मत लेने घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता।
-: 21 जून, 2022: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रदेश भर के साथ बस्तर संभागीय मुख्यालय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में स्वर्गीय अजीत जोगी के चित्र पर माल्यार्पण का विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के पूर्व आज ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर पार्टी कार्यालयों में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमे बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।पार्टी के ध्वजारोहण के उपरांत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी एवं पार्टी के संस्थापक, जननायक माननीय अजीत जोगी जी की फोटो पर माल्यार्पण हुआ और छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित किया। अमित जोगी ने ‘मिशन 2023″ की नींव रखते हुए, पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने प्रदेश भर में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा। जोगी ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि क्रांति एक दिन में नहीं आती। हम पिछले पांच सालों से “छत्तीसगढ़वाद” की विचारधारा को स्थापित करने इसलिए नहीं लड़ रहे हैं कि हम केवल पांच सालों के लिये सरकार बनायें बल्कि हम इसलिए लड़ रहे हैं कि अब हम छत्तीसगढ़ में ऐसी क्षेत्रीय सरकार बनायें जो “छत्तीसगढ़वाद” की विचारधारा के बल पर “अमीर धरती गरीब लोग” के अभिशाप को मिटाकर, छत्तीसगढ़ को सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली राज्य बनायें। 6 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ के विकास के “जोगी मॉडल” को समस्त प्रदेशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करने की घोषणा करते हुए जोगी ने कहा, कि भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार दोनों के मॉडल को देख चुके हैं छत्तीसगढ़वासी और दोनों ही मॉडल वादाखिलाफी पर आधारित हैं, ये छत्तीसगढ़ की जनता अनुभव भी कर चुकी है। छत्तीसगढ़ के विकास का “जोगी मॉडल” छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा, छत्तीसगढ़ में तैयार किया जाएगा, जिसके लिए कार्यकर्ता घर घर जाकर मत लेंगे। जोगी ने बताया कि पार्टी 11 अगस्त से मिनी माता जी की पुण्यतिथि से प्रदेश भर में सतनामी समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध जिला सम्मेलनों का आयोजन करेगी तो वही बस्तर में वास्तविक विकास को लेकर और भाजपा शासित पूर्व सरकार और अब कांग्रेस सरकार की दोगली निति और कपटी नियत के विरुद्ध सत्याग्रह” का आयोजन करेगी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छठवें स्थापना दिवस पर आज ….बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य. सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर बस्तर जिला में जनता .कांग्रेस जे के6 स्थापना दिवश का..कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अब मिशन 2023 के लिये तत्परता से भिड़ेंगे। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से, माननीय अजीत जोगी जी के विजन से और अमित जोगी जी के मिशन से पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता “जोगी मॉडल” के आधार पर वर्ष 2023 में सरकार बनाने पूरी निष्ठा और परिश्रम से कार्य करेगा। आज हुए कार्यक्रम में ……जिलाध्यक्ष भरत कश्यप,निलाम्बर सेठिया,सोनसिंग सेठिया,अजय बघेल,अमित कश्यप, शोभा गंगोत्रे,गुरूमित कौर, राहुल पांडे, पीतम नाग, ओम मरकाम,गीता भारती,पूजा गुरूदत्ता,गीता नाग,पिंकी तिलक,कृष्णा,हरि, किशन सरकार, मानसाय बघेल, सनी,परशुराम, गुड्डू कश्यप, छोटू,इमरान,गोलू नेटवर्क, अकबर खान, डेनिस राज,कुंदन पाटील, भारती राव,दयतारी पवन,पाकलू कश्यप,पदमनाथ,सेवक बघेल,सोमारू बघेल, गंगाधर, अंकुर कश्यप,जयमन नाग, सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *