कुल 23 पदों में संविदा आधार पर होनी है नियुक्ति
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न खेलों के लिए संविदा आधार पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 13 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ही इस पद के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षक पद के लिए एथलेटिक, फुटबाल सहित 11 खेलों के कुल 23 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 23 पदों में आर्चरी के 6, एथलेटिक के 3, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, कबड्डी व स्वीमिंग के लिए 2-2 पद और बास्केटबॉल, व्हॉलीबॉल, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग के लिए 1-1 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा संचालनालय के नोटिस बोर्ड पर भी यह जानकारी चस्पा की गई है। आवेदन 13 जुलाई शाम 5 बजे तक संचालनालय खेल एवम युवा कल्याण विभाग रायपुर में स्वीकार किए जाएंगे।