बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र अवसर में 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को सिध्देश्वर महादेव मंदिर (ओग्गर तालाब पाटन) में सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक करके कांवर यात्रा शुभारंभ होगा ठाकुराइन टोला में सुबह 11 बजे पंडित कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा रुद्राभिषेक,जलाभिषेक व महाआरती पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाना है जिसके तारतम्य में दिनांक 26-7- 2022 को गौरव टिंबर कुम्हारी में बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कांवड़ यात्रा की बैठक ली जितेंद्र वर्मा संयोजक बोल बम कावर समिति , राकेश पांडे , पी एन दुबे , लोकेश साहू ,ओंकार प्रसाद मारकंडे पार्षद , विनोद बंजारे , गोल्डी गोस्वामी , कैलाश सोनकर , दीपक चतुर्वेदी , फिंगेश्वर साहू , राम साहू , रीता पांडे , आयुषी पांडे , तृप्ति चंद्राकर , गीता निर्मलकर , दीपक कुमार साहू , सुमित द्विवेदी, रेशम लाल बंजारे पूर्व पार्षद , तुकाराम सेन ,जी खान चंद्रशेखर बघेल, चिंता राम साहू, रामकुमार साहू, दीपक साहू ,आदि शिवभक्त उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *