भिलाई/सूत्रों से प्राप्त जानकारीनुसार छावनी थाना से महज 50 कदम की दूरी पर ही पावर हाउस स्थित ओवर ब्रिज के नीचे राज राजेश्वरी मंदिर समीपस्थ नजीर नामक व्यक्ति के द्वारा सरेआम गुल वा सट्टा का अवैध कारोबार सरेआम किया जा रहा है जो कि पुलिस प्रशासन के दावो की पोल खोल रहा है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी उक्त खाईवाल के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई थी किन्तु पुनः सट्टे का प्रारंभ होना जन मानस मे अनेक संदेहो को जन्म दे रहा है और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है जो कि लाजिमी है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन एवं क्राइम टीम अवैध कारोबार को बंद करने में लगी हुई वहीं दूसरी तरफ छावनी थाना से 50 कदम की दूरी पर बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से गुल व सट्टा संचालित हो रहा है यहां पर कंपनियां व मार्केट हैं जो कि कंपनी व मार्केट आने के बहाने सीधे गुल व सट्टा लगाने पहुंच जाते हैं इसके अलावा नाबालिग बच्चे भी जल्द अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खेलकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जिसकी वजह से इनका घर-परिवार बर्बाद हो रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने जब उक्त अवैध धंधे के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें धमकी देकर चुप करा दिया गया यहां पर हमेशा नशे में ‌धुत 10 या 15 लड़के बैठे रहते हैं जो कि ना केवल गुल व सट्टा लेते हैं जरूरत पड़ने पर बाउंसर का भी काम करते हैं किसी ने अगर व्यवधान डालने की कोशिश की तो सीधे दादागिरी पर उतारू हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि नजीर के द्वारा स्पष्ट धमकी दी जाती है कि जहां जाना है चले जाओ,अब देखना है कि पुलिस प्रशासन एवं क्राइम टीम कार्रवाई करेगी या फिर सटोरियों का मनोबल बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *