पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 30/07/22 को खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय चौक जिला दुर्ग के छात्र छात्राओं, को उप पुलिस अधीक्षक ,महिला विरुद्ध अपराध ,शाखा शिल्पा साहू के द्वारा अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध,साईबर क्राइम, लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम और घरेलू हिंसा महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दे कर सोशल मीडिया का उपयोग के समय आवश्यक सावधानी रखने, अपरिचित लोगों के किसी प्रकार के बहकावे में ना आये, जागरूक रहने बताया गया। सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाकर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाया गया |कार्यक्रम में 250 छात्र छात्राएं तथा शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *