जगदलपुर:- आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की सदस्यों ने जगदलपुर शहर के कोतवाली एवम बोधघाट थाना पहुँचकर जनता की सेवा में लगे पुलिस विभाग के सदस्यों को राखी बांधा है।आपको बता दे कि जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की महिलाओं ,बेटियों के लिए मन लुभावने वादे किए गए थे। उन सभी वादों की पूर्ति अभी तक नही की गई है। इसलिए 7 अगस्त को बस्तर जिला कन्या शक्ति की सदस्यों द्वारा जगदलपुर के कोतवाली एवम बोधघाट थाना के पुलिसकर्मियों को समूहिक रूप से राखी बांध कर उन्हें इस रक्षाबंधन में छत्तीसगढ़ की बेटियों ,बहनों की रक्षा निस्वार्थ भाव से करने का तोहफा उनसे मांगा है। साथ ही पुलिस विभाग का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।इस दौरान कन्या शक्ति संयोजिका काजल शांडिल्य, प्रतिज्ञा बाजपेयी, रेशमा परवीन, जलीना नेताम,रेशमा स्वर्णकार, हिना मौर्य,सिव्यानी जैन सहित युवा मोर्चा के आनंद झा , अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *