
भिलाई/वरिष्ठ समाजसेवी मंगल सिंह ने वार्ड 31 की आम जनता शिकायत पर स्वयं खड़े होकर सभी नालियों की गहराई से सफाई करवाई और जगह-जगह में पड़े कचरे को भी उठावाया। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई ना होने से ऊपर तक मिट्टी भर चुकी थी और इन नालियों के कीड़े लोगों के घरों में प्रवेश कर रहे थे खास करके बरसात के मौसम में नाली का गंदा पानी और कीड़े इत्यादि घुस जा रहे था जिसकी वजह से लोगों का जीना खाना दूभर हो गया था जब इस पर निगम प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तब समाजसेवी मंगल सिंह ने आगे आकर सफाई करवाई और लोगों को राहत मिली। इस पर स्थानीय नागरिकों ने समाजसेवी मंगल सिंह का आभार जताते हुए साधुवाद दिया है।