पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्री नारायण मीणा के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के नेतृत्व में गणेश पंडाल समितियों की आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर दुर्ग जिला के समस्त थाना एवं चौकियों के माध्यम से त्रिस्तरीय मीटिंग ली गई। गणेश पंडाल समितियों को मीटिंग के माध्यम से निम्नलिखित दिशा निर्देश दिया गया-

1. समस्त थाना प्रभारी तीन स्तर पर तीन टाईम में तीनों समितियों की अलग – अलग मीटिंग लिया गया । ▪️छोटे गणेश समिति ▪️मध्यम गणेश समिति ▪️बड़े गणेश समिति

2. बड़े एवं मध्यम गणेश समिति हेतु थाना प्रभारी संबंधित सीएसपी / एसडीओपी , एसडीएम , नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लिया गया।

3. गणेश समिति के समस्त सदस्यों / वालेंटियर्स का थाना स्तर पर वेरिफिकेशन करवाने निर्देश जारी किया गया एवं इनका पूर्व आपराधिक रिकार्ड न हो , गुण्डा बदमाश न हों इस बात का कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया, साथ ही समिति के सदस्यों का नाम / पता / मोबाईल नंबर के साथ इनकी पूरी सूची प्राप्त कर थाने में आज प्राप्त किया गया।

4.पंडाल एवं आस पास सुरक्षा की जवाबदारी के लिये पुलिस व समिति के मध्य समन्यव हेतु भी मीटिंग में सहमति बनी । समिति व वालेंटियर्स के सदस्यों को बैच लगाना व आई ० डी ० पहनना अनिवार्य रूप से लगने निर्देश दिये गये ।

6. पंडालों में सीसी कैमरे का इंस्टालेशन करवाना और रिकार्डिंग भी रखवाने का भी निर्देश दिया गया

7. हर समिति के पास पुलिस थाना और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाले फ्लैक्स लगाने अनिवार्य किया गया जिसे पंडाल के अंदर और बाहर कम से कम दो – तीन जगहों पर लगाया जाये ।

8. गणेश पंडाल के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था करने बोला गया । प्रायः पीछे की ओर अंधेरा रह जाता है , समुचित प्रकाश व्यवस्था , साथ ही पार्किंग स्थल पर भी पर्याप्त प्रकाश की संपूर्ण जवाबदारी दी गई । यातायात बाधित न हो इसके लिये समिति अलग- अलग टीम बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारी का निर्देश दिया गया।

9. पंडाल में महिलाओं / बच्चों से संबंधित कोई अपराध घटित होता है अथवा पंडाल में जुआ / शराब / नशा / सांप्रदायिक उपद्रव होता है तो पूरी जवाबदारी समिति की होगी और समिति पर भी जवाबदेही तय की जायेगी ।

10. समिति जिन टेंट व साउंड सिस्टम वालों को हायर कर रही है उनकी भी पृथक से मीटिंग लिया गया और डी.जे वालों को पूर्व से ही नोटिस सर्व कर मान सर्वोच्च न्यायालय के गाईडलाईन का पालन करने हेतु निदेशितकिया गया ।

11. बैठक के उपरान्त सीएसपी / एसडीओपी नगर निगम और प्रशासन की टीम के साथ डीएसपी ट्रैफिक व थाना प्रभारी सभी गणेश पंडालों का भौतिक रूप से निरीक्षण व अवलोकन किया गया व रोड बाधित होने की स्थिति निर्मित न हो सुनिश्चित किया गया ।

12. समस्त थाना प्रभारी अपने थाने की पेट्रोलिंग व डायल 112 की गाड़ियों को गणेश पंडालों के आसपास भीड़ – भाड़ वाले स्थानों पर गणेश चतुर्थी के दौरान रहने एवं पेट्रोलिंग करने निर्देश भी दिया गया है

13. रक्षित निरीक्षक लाईन में बल को रिजर्व / स्टैण्ड टू में रखा जाना सुनिश्चित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *