भिलाई/शासकीय प्राथमिक शाला ढांचा भवन समीपस्थ संकुल केंद्र कुरूद में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मंगल सिंह रहे एवं विशेष अतिथियों के रूप में पालक शिक्षा समिति के अध्यक्ष कमलजीत प्रसाद,खेल प्रकोष्ठ जिला महामंत्री नंदकिशोर टंडन,सुरेश देवनाथ, राजू भगत, रिजवान और पत्रकार गौतम डे रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से समाजसेवी मंगल सिंह ने शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज को दिशा और दशा प्रदान करती है शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नही है, आज हम लोग यहां सभी सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके रास्ते पर चलने के लिए एकत्र हुए और यह बेहद ही खुशी की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे नए-नए आयाम गढ़ रहे तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅ उन सभी गुरुजनों को प्रणाम करता हूं जो आज समाज में शिक्षा का प्रकाश फैला रहे हैं। इस दौरान सभी शिक्षकों का और अन्य कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल द्वारा अभिनंदन किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से एचएम खेदु राम साहू, शिक्षिका गीता चौरसिया, शशि किरण भुसाखरे, सरिता बघेल एवं स्टाफ धनेश्वरी, उदासियां बाई। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को चॉकलेट एवं मिठाई का भी वितरण किया गया और मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि जो भी यहां पर समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में पालक समिति के अध्यक्ष कंवलजीत प्रसाद ने आए हुए सभी अतिथि,शिक्षक एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *