
भिलाई / चैतन्य परिषद संस्थापक गुरु जी के द्वारा मानव जाति उत्थान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09/10/22 को सेक्टर 2 परशुराम भवन में प्रात: 10:30 am ध्यान व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा जिसमें ध्यान सत्संग व पूजा पाठ सभी विषयों पर जानकारी देते हुए मानव शरीर को एक केंद्र बिंदु पर एकत्र करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है जोकि परम पूज्य चैतन्य परिषद संस्थापक गुरु जी (माता के सेवक) जिन्होंने 10 साल से फलाहार करते हुए मां की सेवा मैं अपना जीवन समर्पित कर चुके उनके द्वारा ध्यान व सत्संग के माध्यम से लोगों को जागरूक करना
