
अतिथि शिक्षक विद्यामितान संघ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वादा खिलाफी के विरुद्ध शिक्षामंत्री एवं लोक शिक्षण संचनालय का 21 नवम्बर को घेराव करने वाली हैं।संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंजू वर्मा ने बताया कि सरकार ने जनघोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था उसके विपरीत सरकार हमारे साथियों का लगातार छंटनी कर रही है। घेराव के माध्यम से हम सरकार को ध्यानाकर्षण कराना चाहते है कि हमारे साथियों की बहाली एवं अपने किए हुए वादे से अगर मुकरती है तो हम जल्द ही मैदान में उतरकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

