थानां उतई क्षेत्र के डुंडेरा के फार्म हाउस में 9 लोग जुवा खेलते उतई पुलिस ने दबोच जुआरियो को प्राप्त जानकारी अनुसार उतई के पार्षद राकेश साहू द्वारा इस फ़र को संचालित किया गया था ।इस कार्रवाई मे लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये का कैश बरामद हुआ है । इस जुवा में 9 जुआरियों को पकड़ कर उतई थाना लाया गया है ।
