भिलाई नगर / नेशनल हाईवे पर लूट करने वाला आरोपी को सुपेला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
सुपेला पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रार्थी कलीम खान निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला में अपने दोस्त सलमान खान के साथ भिलाई-3 से दुपहिया वाहन से वापस घर आ रहा था । रात्रि करीबन 08:45 बजे सैलानी बाबा मजार के आगे जी. ई. रोड हुण्डई शो रूम सुपेला के पास पहुंचा था कि उसी दौरान आशीष यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ रास्ता रोककर धमकाते हुए धारदार हथियार दिखाकर डराते हुए प्रार्थी के जेब में रखे 25,000 रूपये लूट लिया। आरोपीगण लूट कर मौके से फरार हो गये। प्रार्थी थाना सुपेला में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया। आज आरोपी आशीष यादव साक्षरता चौक केम्प – 2 मे आने की सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारिकी से पुछताछ करने पर अपने साथी सन्नी बघेल उर्फ गोलू, राहुल एवं छत्रपाल साहु के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा लूट की रकम जप्त कराया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ भा द वि की धारा 341, 394, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, उप निरी० लखेश गंगेश, सउनि राजेश सिंह, प्र०आर० राकेश राय, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *