
दुर्ग जिला / अंतर्गत बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक पुलिस सिपाही ने दुर्ग जिला के एक महिला थाना प्रभारी समेत ए एस आई पर हाईकोर्ट एवम सुप्रीम कोर्ट के नियम का पालन न करने से जोर दार झटका लगा दिया है वही अब मुस्किलो में थाना प्रभारी एवम ए एस आई का नत मस्तक सरदर्द बढ़ा दिया है। क्युकी झुटी रिपोर्ट त्यार कर सिपाही परिवार को परेशान कर रख दिय थे और सुप्रीम कोर्ट के नियमो का पालन भी नही किए।ये पुलिस सिपाही कर्मी संघर्ष के इस लड़ाई से अपने परिवार को न्याय दिलाने सिपाही ने थाना प्रभारी के वकीलों की चुनौती भी दे डाली। अंतिम में आनवेदक के वकीलों ने हार मानते हुए। अपनी दलीलें वापिस ले ली। अब सिपाही परिवार अंतिम लड़ाई में अपनी सभी सबूत न्यायलय में दायर कर। दोषी होने वाले के विरुद्ध नया सिंकजा त्यार कर रहे हैं। साथ ही साथ आज इस न्यायलय के फैसले से सिपाही परिवार महिला थाना प्रभारी समेत महिला ए एस आई पर गाज जोरदार गिरेगी।
