महापौर निर्मल कोसरे के सानिध्य में तथा जिला मलेरिया उन्मूलन हेतु दायित्व प्राप्त डॉ० सी०बी०एस० बंजारे की मौजूदगी में नगर निगम भिलाई -चरौदा कार्यालय में दिनांक 27/02/2023 को बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक का उदेश्य शहर को मच्छर और मलेरिया के प्रभाव से बचाना था। मलेरिया की रोकथाम और बचाव के उपाय बताते हुये डॉ० बंजारे द्वारा सभी उपस्थित जनो को जानकारी से अवगत कराया गया।गौर करने वाली बात यह रही कि मच्छर से होने वाली बीमारियो और संक्रमण से बचने किये जाने वाले कार्यों सहित मच्छर के लावों को नष्ट करने अभियान चलाने संबंधी रूपरेखा तैयार की गयी। आगामी ग्रीष्म रितु में गर्मी से बचने कूलर, ऐसी, सहित अन्य जिन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जहां जल एकत्र होता है, वही से मच्छर और मलेरिया का जन्म होता है।इस प्रकार खूले खादय पदार्थ, पेय पदार्थ, के माध्यम से मच्छरो, मख्खी अपने लार्वा का प्रसार कर बीमारियों में इजाफा करते है। इसीलिए मलेरिया उन्मूलन हेतु आवश्यक सावधानिया निगम द्वारा बरती जायेगी। बैठक में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, चंद्रिका साहू, मितानिन संयोजक , शमीम, मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *