नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में दिनांक 06 मार्च 2023 को महापौर परिषद की बैठक का आयोजन  किया गया। यह बैठक महापौर निर्मल कोसरे के कक्ष में रखी गयी थी। जिसमें महापौर सहित परिषद के सभी सदस्य श्री मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्रीमती संतोषी निषाद, श्री एस. वेंकट रमना श्री मनोज डहरियां श्री ईश्वर साहू उपस्थित रहे। परिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किये गये।1-मुख्यमंत्री पालिका

बाजार (शॉपिंग मॉल कॉम्प्लेक्स) एवं शासकीय हॉस्पिटल समीप निर्मित दुकानों से प्राप्त उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति।
2-दीदी बर्तन बैंकों की 08 जगह स्थापना।
3- निगम क्षेत्रांतर्गत वेन्डिग जोन, नॉन वेंडिंग जोन व फुटपाथ व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।4-वार्ड-07 विश्व बैंक कॉलोनी के विभिन्न गलियों में सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत राशि रू 98.59 लाख हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृती पर विचार एवं निर्णय।
5-वार्ड क्रमांक-08 बंधवा तालाब का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत राशि 90.60 लाख हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृती।
6- 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर में राशि 106.6 लाख से विभिन्न कार्य कराये जाने की स्वीकृती।
7- अद्योसंरना मद अंतर्गत स्वीकृत वार्ड क्रमांक-04 जरवाय में गौठान के पास सीसी रोड निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड क्रमांक-04 जरवाय में पटवारी कार्यालय के पास सी.सी.रोड निर्माण कार्य की स्वीकृती।
8- अद्योसंंरचना मद अंतर्गत स्वीकृ‍त वार्ड-26 मस्जिद के पास चरौदा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड-02 हथखोज बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग संबंधी विस्तृत जानकारी के विषय में पृथक से सूचना दी जायेगी।
                       बैठक में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी , कार्यपालन अभियंता  सुनील जैन, निगम सचिव अश्वनी चंद्राकर, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, लिंगेश्वर राव उपस्थित रहे । यह जानकारी जनसंपर्क विभाग से श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

  किया गया। यह बैठक महापौर निर्मल कोसरे के कक्ष में रखी गयी थी। जिसमें महापौर सहित परिषद के सभी सदस्य मोहन साहू, दीप्ति वर्मा, देवकुमारी भलावी, संतोषी निषाद, एस. वेंकट रमना मनोज डहरियां ईश्वर साहू उपस्थित रहे। परिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किये गये।

1-मुख्यमंत्री पालिका बाजार (शॉपिंग मॉल कॉम्प्लेक्स) एवं शासकीय हॉस्पिटल समीप निर्मित दुकानों से प्राप्त उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति।

2-दीदी बर्तन बैंकों की 08 जगह स्थापना।

3- निगम क्षेत्रांतर्गत वेन्डिग जोन, नॉन वेंडिंग जोन व फुटपाथ व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

4-वार्ड-07 विश्व बैंक कॉलोनी के विभिन्न गलियों में सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत राशि रू 98.59 लाख हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृती पर विचार एवं निर्णय।

5-वार्ड क्रमांक-08 बंधवा तालाब का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत राशि 90.60 लाख हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृती।

6- 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर में राशि 106.6 लाख से विभिन्न कार्य कराये जाने की स्वीकृती।

7- अद्योसंरना मद अंतर्गत स्वीकृत वार्ड क्रमांक-04 जरवाय में गौठान के पास सीसी रोड निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड क्रमांक-04 जरवाय में पटवारी कार्यालय के पास सी.सी.रोड निर्माण कार्य की स्वीकृती।

8- अद्योसंंरचना मद अंतर्गत स्वीकृ‍त वार्ड-26 मस्जिद के पास चरौदा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड-02 हथखोज बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग संबंधी विस्तृत जानकारी के विषय में पृथक से सूचना दी जायेगी।                      

  बैठक में निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी , कार्यपालन अभियंता  सुनील जैन, निगम सचिव अश्वनी चंद्राकर, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, लिंगेश्वर राव उपस्थित रहे । यह जानकारी जनसंपर्क विभाग से श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *