
थाना दुर्ग / दुर्ग बाइपास सरदार ढाबा के पास आज दोपहर २.३० बजे के आस पास एक क्रेटा गाड़ी और ट्रक रायपुर तरफ़ जा रहे थे तभी स्पीड में चल रही क्रेटा गाड़ी ट्रक के पीछे टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिसमे ट्रक का टायर फट गया और २ लोग क्रेटा सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलगांव ११२ और पेट्रोलिंग मौक़े पर पहुँच कर तुरंत घायलों को स्पर्श अस्पताल पहुँचाया गया। स्थिति अभी सामान्य है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
