
ग्राम अहरौनी के शासकीय सर्वे क्रमांक 753 रकवा 0.21 हे. भूमि जो कब्रिस्तान हेतु भू राजस्व रिकॉर्ड में कई वर्षों से दर्ज है। जिस पर ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारियों सरपंच ,सचिव ,ठेकेदार, एसडीओ आदि के द्वारा शक्ति के बल पर अतिक्रमण करते हुए बोरिंग कर दी गई है एवं टंकी निर्माण कार्य किया जा रहा है ।उक्त निर्माण कार्य पर अनुविभागीय अधिकारी भांडेर द्वारा स्थगन आदेश पारित किए जाने के पश्चात भी टंकी निर्माण कार्य नहीं रोका गया है ।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अहरौनी में टंकी निर्माण हेतु और भी अन्य स्थानों पर करीब 70 बीघा शासकीय भूमि उपलब्ध है किंतु फिर भी पदाधिकारियों द्वारा कब्रों को खोदकर कब्रिस्तान पर टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

