भिलाई / भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता जय प्रकाश यादव ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोकते हुए पूरी दमदारी के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद से ही सरगर्मियां तेज हो गई है दोनों ही दलों में इस बेचैनी को देखा जा सकता है। आज अपने नामांकन रैली के दौरान श्री यादव ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर जोरदार हमला बोला है इसके पश्चात शहर में चर्चा का दौर जारी है। ज्ञात हो कि श्री यादव न केवल संगठन से जुड़े हुए हैं बल्कि उनका खुद का संगठन यूथ पावर एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रदेश स्तर पर सफलतापूर्वक चल रहा है और सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहने के कारण उनकी सभी समाज में पकड़ भी है। इसके अलावा पूर्व में भी पार्षद का दायित्व निभा चुके हैं प्रखर वक्ता के रूप में इनकी पहचान की जाती है। एक तरफ जहां भाजपा का असंतुष्ट वर्ग उनके पक्ष में नजर आ रहा है,यादव समाज के अलावा अन्य वर्ग का भी समर्थन मिलते दिखलाई पड़ रहा है जो की स्पष्ट रूप से भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा रहा है वही दूसरी तरफ कांग्रेस के वोटो में भी सेंधमारी से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि सर्व समाज और अन्य सामाजिक संगठनों के अलावा कांग्रेस के असंतुष्टों का समर्थन भी इनको प्राप्त हो सकता है जो कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नुकसानदायक साबित होगा। जयप्रकाश यादव अपने सौम्य व सरल व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं। आज की नामांकन रैली में मिले जन समर्थन को देखते हुए फिजा का रंग बदलता दिखाई पड़ रहा है जो कि निश्चित रूप से रंग लायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *