छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में नगर पालिकाओं के आम/उप निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अंतर्गत दावा आपत्तियों प्राप्ति की अंतिम तिथि पूर्व में 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन कर दावा आपत्तियों के प्राप्ति की अंतिम तिथि एक सप्ताह की वृद्धि करते हुए 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।