दिवाली की सामग्री के साथ दैनिक उपयोगी उत्पादों का किया जाएगा विक्रय
कलेक्टर ऋचा प्रकाश के मार्गदशन में 26–27 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत दुर्ग परिसर में बिहान मेला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की दीदीयों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादन व सामग्रियों का निर्माण कर उन्हें विक्रय किया जाता है। जिला पंचायत समूह की दीदियों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता करता है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों सेे उत्पादों को शहर तक लाने की मुहीम चलाई जा रही है। जिससे ग्रामीण स्व-सहायता समूह की दीदियां आत्मनिर्भरता की दिशा में आपना कदम बढ़ा रही है।
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवागंन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष में बिहान मेला का आयोजन जिला पंचातय परिसर में किया जा रहा है। बिहान राष्ट्रीय आजीविका मिशन दुर्ग में स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए जा रहें विभिन्न उत्पादन व सामग्रियों का विक्रय हेतु एक मंच प्रदाय किया जा रहा है। इस बार लगभग 60 से अधिक स्व-सहायता समूह के उत्पादों को विक्रय हेतु प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा अपने उत्पादन की सामग्री दिवाली त्यौहार के पूर्व सजावटी सामग्री, दीया बत्ती, मोमबत्ती, धान का झूमर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आचार, जैविक सब्जी, फिनाईल, उजाला, कपड़े, मसाले, अगरबत्ती, छत्तीसगढी व्यंजन आदि उत्पादन को बड़ी संख्या में विक्रय किया जायेगा।