
दिनांक 19 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे ICAI भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में CICASA भिलाई शाखा (CIRC of ICAI) द्वारा “Soft Skills for Enhanced Professionalism & Special Interactive Session” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में CIRC के चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि एवं CIRC के वाइस चेयरमैन सीए दिनेश कुमार अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दोनों गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत CICASA भिलाई शाखा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मिस मिताली सिंह ने विद्यार्थियों और युवा सदस्यों को प्रभावी सॉफ्ट स्किल्स, प्रोफेशनलिज़्म एवं कम्युनिकेशन स्किल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उनका सत्र अत्यंत इंटरएक्टिव एवं प्रेरणादायक रहा, जिसे सभी उपस्थित जनों ने खूब सराहा।कार्यक्रम में ICAI भिलाई शाखा के चेयरमैन सीए राजेश कुमार बाफना, सचिव सीए प्रभजीत सिंह जग्गी, वाइस चेयरमैन सीए सुखदेव राठी, कोषाध्यक्ष सीए दिलीप जैन, CICASA चेयरमैन सीए प्रतीक अग्रवाल, तथा कार्यकारिणी सदस्य सीए तलबिंदर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं सदस्यों ने भाग लिया और इसे एक उपयोगी व मार्गदर्शक अनुभव बताया