
भिलाई, 5 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीआईसीएएसए भिलाई शाखा ( सी आई आर सी ऑफ आई सीएआई ) द्वारा एक प्रेरणादायक और उत्साहजनक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जो पर्यावरणीय जागरूकता और सतत विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस पहल की गरिमा बढ़ाई सीए ऋषिकेश यादव, अध्यक्ष, सीआईसीएएसए रायपुर ने, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और युवाओं द्वारा संचालित पर्यावरणीय कार्यों के महत्व को दोहराया।साथ ही, सीए अंकेश सिन्हा, भिलाई शाखा के पूर्व सचिव, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और छात्र समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार के सराहनीय कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।यह कार्यक्रम सीए राजेश बाफना, अध्यक्ष, भिलाई शाखा (सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई)** के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनका नेतृत्व छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कार्यक्रमों को लगातार समर्थन प्रदान करता है।सीए प्रतीक अग्रवाल, अध्यक्ष, सीआईसीएएसए भिलाई ने कहा:> “यह पहल केवल पेड़ लगाने की नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी और आशा को रोपने का प्रतीक है—अपने पर्यावरण, समुदाय और आने वाली पीढ़ियों के लिए।”सीए ऋषिकेश यादव, अध्यक्ष, सीआईसीएएसए रायपुर ने साझा किया:> “विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति इतना उत्साह और समर्पण देखना अत्यंत सुखद है। पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत जागरूकता से होती है, और ऐसे छोटे-छोटे कदम बड़ी सकारात्मक परिवर्तन की नींव बन सकते हैं। मैं सीआईसीएएसए भिलाई को इस प्रभावशाली आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”इस आयोजन की सफलता में सीआईसीएएसए टीम भिलाई और सीआईसीएएसए टीम रायपुर की सक्रिय भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सहयोग और साझा जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल किया।कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण और पर्यावरणीय जागरूकता को निरंतर बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।