भिलाई, 21 जून: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की भिलाई शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और सकारात्मकता के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों मंजुला चंद्राकर, वैशाली टांक और अंजू नायक मैम द्वारा ऊर्जावान योग सत्रों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न आसनों और सूर्य नमस्कार के एक विशेष लाभकारी संस्करण का अभ्यास किया।

कार्यक्रम का सफल और सुनियोजित संचालन सीए आनंद जिमनानी सर द्वारा किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए राजेश कुमार बाफना, उपाध्यक्ष सीए सुखदेव राठी, सीए प्रबजीत सिंह जग्गी, सीए अनिल जैन, एवं सीआईसीएएसए अध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व अध्यक्ष सीए महावीर जैन और सीए मिनीश जैन ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।सीआईसीएएसए उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह और सचिव दीक्षा गणेशानी सहित समिति सदस्य प्रखर संचेती, तमन्ना अंदानी, लक्ष्मी रितिका और दीपक जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।शाखा अध्यक्ष सीए राजेश कुमार बाफना ने कहा, “योग केवल शरीर की फिटनेस नहीं, बल्कि आंतरिक शक्ति और मानसिक स्पष्टता की ओर एक यात्रा है। ऐसे आयोजन हमें स्वास्थ्य और आत्म-संयम से जुड़ने का अवसर देते हैं।

”सीआईसीएएसए अध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “युवाओं की योग में भागीदारी एक संतुलित और जागरूक प्रोफेशनल पीढ़ी की नींव है। सीआईसीएएसए के माध्यम से हम इस समग्र विकास को बढ़ावा देने पर गर्व महसूस करते हैं।”

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने और स्वस्थ जीवन शैली की दिशा में अग्रसर होने के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *