
दुर्ग में बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोंजक नीरज धनोरिया जी का भव्य स्वागत दुर्ग पटेल चौक में हिन्दू समाज एवं बजरंग दल बजरंगियों के द्वारा किया गया के बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोंजक का छत्तीसगढ़ आगमन बढ़ रहे धर्मांतरण एवं लव जेहाद एवं लेंड जेहाद के बढ़ते प्रकोप को रोक लगाने के लिए एवं हिन्दू समाज कि हिन्दू राष्ट्र कि माग लेकर निकली विश्व हिंदू परिषद के संत यात्रा में शामिल होने आए हुए थेइस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत सयोंजक ऋषि मिश्रा जी उनके साथ थेबजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी ने कहा ईसाइयों के बढ़ रहे धर्मांतरण एवं लव जेहाद धीरे धीरे छत्तीसगढ़ के हर जिले हर गाँव मे केंसर के तरह फैल रहा इसे रोकना जरूरी है इसी उद्देश्य को लेकर बजरंग दल हर गाँव हर शहर हर नगर में आंदोलन करेगाइस अवशर पर विहिप से जिला सह मंत्री विकाश ठाकुर जी एवं विजय दुबे जीबजरंग दल जिला सह संयोजक टिक्कू (टीकम)निसाद एवं खेमलाल सेन एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय सयोंजक जी का भव्य स्वागत किया गया
