एन्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट दुर्ग तथा थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही।

भिलाई थाना छावनी भिलाई 23 जून 2022 थाना छावनी क्षेत्र में घटित सनसनीखेज हत्या का फरार आरोपी निखिल एंजेल उफ चीकू को पुलिस ने आज किया गिरफ्तार कर आज पत्रकार वार्ता मे छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा दिनांक 19.06.2022 को प्रार्थी शुभदीप सिंह पिता पपिऺदर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कैंम्प 01 सुभाष चौक, बी एस पी स्कूल के सामने भिलाई जिला दुर्ग थाना छावनी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि टिम्पू , सोना , चिंकू एवं अन्य साथी सभी निवासी बिहारी मोहल्ला तालाब के पास भिलाई के द्वारा इसे और इसके साथ मृतक रंजीत सिंह को पुरानी रंजीश की वजह से गाली गलौच कर मारपीट करने लगा विरोध करने पर सभी एक राॅय होकर बेस बल्ला , धारदार हथियार एवं हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला किया प्रार्थी जान बचा कर भागा किंतु उसके साथी मृतक रंजीत सिंह की टिम्पू , सोना, चिंकू एवं अन्य साथियों के द्वारा हत्या कर दी गई कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 277/2022 धारा 294 506 323 302 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा हत्या के आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु. से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र देव पटेल (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी .यू. प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम के द्वारा हत्या के घटना में संलिप्त सातों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य फरार आरोपी निखिल एंजेल उर्फ चीकू घटना के बाद से फरार था जो कि लगातार अपने जितने का स्थान परिवर्तित कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था एवं पुलिस की टीम लगातार पीछा कर एवं टीम के द्वारा घेराबंदी कर केम्प क्षेत्र में पकड़ा गया। तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथियों लोकेश पांडे ,सोना उर्फ जोश अब्राहम ,अमन उर्फ टिम्पू , बिसेलाल उर्फ छोटू ,भूपेंद्र साहू, पिंटू सिंह एवं निखिल साहू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना छावनी व एंटी क्राइम व सायबर यूनिट दुर्ग की उल्लेखनीय भूमिका रही।