त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन संचालन के प्रेक्षण हेतु पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर राजरांदगांव इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को प्रेक्षक तथा कंदन शर्मा नायब तहसीलदार अहिवारा को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर +91-8889543501 है।